
सर्द मौसम में हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने छुड़ाए थाना प्रभारियों के पसीने
मथुरा । सर्द मौसम में गुरुवार रात कई घंटे चली क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने जिले के थाना और कोतवाली प्रभारियों निरीक्षकों के पसीने छुड़ा दिए। जनपद में बड़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए और लंबित पड़ी विवेचनाओं को तत्काल निपटने के लिए कहा। महिला सुरक्षा को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए।गुरुवार की देर रात पुलिस लाइन की सभागार में जनपद के पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जनपद के सभी थाना और कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों के अलावा सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसएसपी शैलेश पांडे ने अपराध के बढ़ते ग्राफ पर नाराजगी जाहिर करते हुये उन्होंने अपराधियों शत प्रतिशत कार्रवाई के निर्देश दिए। सर्द मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नियत गस्त की जाए। प्रभारी निरीक्षक के अलावा रात के थाने में तैनात सेकंड अफ्सर भी क्षेत्र में पुलिस पफोर्स के साथ भ्रमण सील रहेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस चौकिया पर तैनात चौकी प्रभारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग और रात्रि में ग्रस्त करना सुनिश्चित करें। हर पीड़ित की सुनवाई थाना स्तर पर ही होनी
चाहिए। सुनवाई ना होने पर पीड़ित न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रभारी निरीक्षकों को हर छोटी से छोटी आपराधिक घटना को गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। थाना पर लंबित पड़ी विवेचना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समयबृद्ध निष्पक्ष जनसुनवाई करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण कर शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्व प्रथम कार्य है। पूरे प्रदेश में ऑपरेशन जागृति के तहत आमजन को गांव-गांव जाकर सुरक्षा संबंधी नियम जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। क्राइम मीटिंग के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन में ही
देर रात सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सभी थाना और पुलिस विभाग के प्रत्येक शाखा से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण को संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।