धनगर समाज ने डीएम कार्यालय पर किया अर्धनग्न प्रदर्शन

 

 

 

 

मथुरा । पिछले 45 दिनों से एसएसपी आवास के पास धरना दे रहे धनगर समाज के लोगों ने आज कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की और जिलाधिकारी को संबोधित एक

ज्ञापन भी सौंपा। धनगर समाज विकास समिति के तत्वाधान प्रदर्शन करते समाज के लोगों ने कहा कि प्रशासन का कहना है स्टे होने के कारण मथुरा जनपद में धनगर जाति के प्रमाणपत्र जारी नहीं किये जा सकते जबकि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा

पहले ही रिट में धांगर/धगंड को धनगर मानते हुये आदेश पारित किये जा चुके हैं और वर्तमान में भी उच्च न्यायालय में विभिन्न रिट याचिकाओं में शासनादेश को आधार बानते हुये धनगर जाति प्रमाणपत्र जारी करने के संदर्भ में निर्देश पारित किये गये हैं। ज्ञात रह रहे कि 25 अक्टूबर से धनगर समाज जिला मुख्यालय पर धरना दे रहा है। इस दौरान अध्यक्ष सतीश धनगर, महामंत्री रूपेश धनगर, आनंद धनगर, मुकेश धनगर, जेपी धनगर, भूपेन्द्र धनगर, बलवीर धनगर, चंद्रप्रकाश बृजवासी, तुलाराम धनगर, हुकम सिंह धनगर, सोमवीर धनगर, बलवीर प्रधान, संजय प्रधान, कल्याण सिंह धनगर, कैप्टन हाकिम सिंह धनगर, कैलाश सिंह धनगर, सौदान सिंह आर्य, पुनीत पार्षद, शंकरलाल धनगर, यादराम धनगर, राजकुमार धनगर, राकेश धनगर, तेजपाल पप्पू, कमल सिंह धनगर, बनवारी लाल धनगर आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]