
करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग,दिया ज्ञापन
मथुरा । राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में आज बृजमंडल क्षत्रीय राजपूत महासभा उत्तर भारत एवं क्षत्रिय राजपूत महासभा उत्तर भारत एवं जिला इकाई द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व क्षत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारी और समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।सड़क पर नारेबाजी की और सुखदेव सिंह के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इस जघन्य हत्याकांड से ठाकुर समाज में भारी रोष है। जिला प्रशासन को प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और तत्काल दोषियों का पता लगाकर कड़ी से कड़ी सजा देने राजस्थान में पनप रहे। अन्तराष्ट्रीय गिरोहों के विरुद्ध उनको समूल समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। पीड़ित परिवार को आजीवन सुरक्षा व्यवस्था दी जाए।आर्थिक सहायता हेतु कम से कम पांच करोड़ रुपये की सहायता दी जाए और पीड़ित परिवार को किसी एक को सरकारी नौकरी दिलाई जाए। प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों लोगों में मुख्य रूप से बृमंडल क्षत्रियराजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार, वरिष्ठ नेता महाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर कुशल पाल सिंह, महामंत्री ठाकुर
ओमवीर सिंह, विधायक ठाकुर मेघश्याम, ठाकुर दिवाकर सिंह, ठाकुर विजय सिंह, जगदीश गौर, करणी सेना के दिनेश ठाकुर, विष्णू ठाकुर, योगी ठाकुर, सुजान सिंह,ठाकुर चंद्रभान सिंह, बृजेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, जीतेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में समाज के लोग और महासभा के नेता इस मौके पर मौजूद थे।