
केबिनेट मंत्री ने किया सीसी सड़क का शिलान्यास
मथुरा।कोसीकलां में विगत वर्षों से विकास की राह देख रहे संपर्क मार्ग की केबिनेट मंत्री ने सुध ली। नगर को नंदगांव रोड से जोड़ने वाले 350 मीटर लंबे संपर्क अब विकास प्राधिकीकरण द्वारा बनाया जायेगा।रविवार को रेलवे स्टेशन से नंदगांव पुल तक बनने वाले मार्ग का कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण एवं पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने नारियल फोड़कर आचार मोर मुकुट शास्त्री के नेतृत्व में शिलान्यास – किया। केबिनेट मंत्री ने बताया – कि वर्तमान सरकार का मुख्य – लक्ष्य हर नगर एवं गांव की गड्डा – मुक्त करना है। इस मार्ग के – निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी, – एमवीडीए एवं नगर पालिका के बीच असमंजस की स्थिति थी। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि 90 लाख रुपए की लागत से इस सीसी मार्ग का निर्माण मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकीकरण द्वारा केबिनेट मंत्री के प्रयासों से होगा। यह मार्ग शहर को पड़ोसी राज्य राजस्थान सहित ब्रज के प्रमुख तीर्थ स्थलकोकिलावन, नंदगांव, बरसाना से जोड़ता है। इस मार्ग के बनने, से शहर के नागरिकों सहित आने वाले अनेकों श्रद्धालुओं को सुविधा होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल,मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी पिछड़ा वर्ग ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष डा अमरसिंह पौनिया, रघुवर सिंह तोमर, हुकुमचंद अग्रवाल, गिर्राज बाल्मिकी, भानु प्रताप सिंह, सतीश बाल्मिकी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।