
राम लला के कार्य में सभी रामभक्त भक्तिभाव से जुटें :विजय बंटा
मथुरा। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व संपूर्ण देश में चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पुष्पांजलि स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर संयोजक विजय बंटा ने बताया कि पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दृष्टिगत 1 से 15 जनवरी तक रामभक्त कार्यकर्ता संपूर्ण मथुरा महानगर में घर-घर, द्वार- द्वार जाकर पूजित अक्षत एवं राम चित्र वितरण का कार्य करेंगे। अक्षत वितरण से पूर्व संपूर्ण महानगर को राममय करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का संयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रभात फेरी, वाहन रैली, कलश पूजन, राम पूजन आदि कार्यक्रम गली, बस्ती एवं उप बस्तियों में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम लला के कार्य में सभी राम भक्त भक्तिभाव से जुटें
बैठक में उपस्थित सभी राम भक्त राजनीतिक कार्यकर्ताओं में राम कार्य हेतु पूर्ण मनोयोग से जुड़ने का संकल्प लिया और राम लला हम आएंगे- दर्शन तेरे पाएंगे, सौगंध राम की खाते हैं – घर-घर अक्षत पहुंचाएंगे, एक ही नारा एक ही नाम – जय श्री राम जय श्री राम आदि उदघोष लगाए।
बैठक में विधायक श्रीकांत शर्मा, पूर्व विधायक रविकांत गर्ग, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव , मुकेश खंडेलवाल,महानगर प्रचारक आर्येंद्र आदि सहित सैकड़ो राम भक्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। बैठक का समापन जय श्री राम के उद्घोष से हुआ।