
परिक्रमार्थियों का पर्स चोरी करने वाले पकड़े
गोवर्धन।परिक्रमार्थियों का पर्स चुराने वाले दो लोगों को पुलिस ने चोरी किये गये माल और नगदी सहित गिरफ्तार किया है।गोवर्धन पुलिस के अनुसार दो रोज पूर्व मानसी गंगा मन्दिर पर दर्शन करने आयी महिलाओं के दर्शन करने के दौरान पर्स चोरी हो गया था जिसमें नगदी, मोबाइल फोन, विकलांग सर्टिफिकेट, हेल्थ कार्ड थे रखे थे। इस संबंध में गोवर्धन थाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने इस मामले में जमुनावता चौराहे के पास से आकाश पुत्र मुकेश निवासी कुबेर मोहल्ला राल थाना जैत और यहीं के रहने वाले अजय पुत्र बाबू को चोरी किये हुए 2600 रुपए नगद, मोबाइल फोन, विकलांग सर्टिफिकेट, हेल्थ कार्ड व चुनरी।