विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

 

मानवीय अधिकारों के प्रति लोगों केा जागरुक करें-न्यामूर्ति टण्डन

मथुरा।जनपद के गोकुल में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन शीतला माता मंदिर के सामने, मेन बस अड्डा, गोकुल, जिला-मथुरा ;उ0प्र0द्ध पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश टण्डन द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीटण्डन ने कहा कि जो लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं तथा नवनियुक्त हुए है वे सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की खूबियों को बतायें एवं मानवीय अधिकारों के प्रति जागरुक करें ताकि किसी के मानवाधिकारों को हनन न हो । कार्यक्रम आयोजक एवं संगठन के प्रदेश सचिव लवजोशी द्वारा में मुख्य अतिथियों को पटुका ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उपरान्त स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी पत्रकार बन्धुओं एवं गणमान्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र एवं कृष्ण भगवान की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्नेहभोज एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ लवजोशी ने कार्यक्रम का समापन किया। अंत में न्यामूर्ति राजेश टण्डन ने उपस्थित व्यक्तियों को मानवाधिकारों का पालन करने की शपथ दिलाई ।

कार्यक्रम में संगठन के चेयरमैन डाॅ. कुलदीप मिश्रा, प्रदेश सचिव लव जोशी, राष्ट्रीय प्रमुख रिशेंद्र मिश्रा गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अन्य उपस्थित लोगों मं जिला संयोजक हरिओम शर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप उपाध्याय, जिला प्रभारी फालो पहलवान, शिब्बू, शिवम गुरु, राधे लाल, जिला सोनी प्रेम सोनी, जिला उपाध्यक्ष संकेत सरदार, कोषाध्यक्ष अनिल चैधरी, मीडिया प्रभारी अरविंद शर्मा, हेमेन्द्र सिंह एवं कन्हैया लाल शर्मा लीगल एडवाइजर, आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]