
जनपद के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकासकार्यों पर की समीक्षा
मथुरा। जनपद के प्रभारी केबिनेट मंत्री सतीश महाना का कहना है कि मोदी ने कहा था एक नाम विस्वास का और विकास का इसी को चरितार्थ किया है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में केवल शिलान्याश होते थे उद्घाटन कभी नही किए। प्रभारी मंत्री का कहना है कि मथुरा की जनता जिस विकास की उम्मींद कर रही थी सरकार ने उनकी अपेक्षा के अनुरूप इस धार्मिक नगरी का विकास कराया है और आगे भी कोई कसर नही छोडेगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आज मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेने आये प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने बैठक में अधिकारियों के विकास कार्यों में हो रही देरी पर खूब पेच कसे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछली सरकार केवल शिलान्यास करती थी और उद्घाटन कभी नही किया। मंत्री ने बोला कि ये मैं नही बल्कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से कहा करते थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री कृष्ण की भूमि के विकास करने का मुझे प्रभारी मंत्री होने के कारण अवसर मिला है। यहां के कार्यकर्ता विघायकों के साथ मिलकर आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं बनाई गई है। चाहे वह बिजली व्यवस्था हो या साफ-सफाई पानी, स्वास्थ्य की हो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन सभी विकास कार्यों को पूरा किया ज रहा है जिसकी उम्मींद मथुरा की जनता कर रही थी। हमारी सरकार के अपनी योजनाओं के 80-90 प्रतिशत विकास कार्य पूरे कर लिए शेष कार्यों को दो-तीन माह में जल्द ही पूरा कर समाप्त कर दिया जायेगा। मंहगाई के सवाल पर उन्होंने बताया कि कहां है मंहगाई, देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और महिलाओं को फ्री गैस देने के अलावा किसान को 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। किसानों के आंदोलन के सवाल पर मंत्री बोले कि किसान की बात सुनने के लिए सरकार हर समय तैयार है किन्तु किसी राजनैतिक पार्टी के नेताओं को अराजकता करने की छूट नही।
श्री महाना ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता सनसवीर सिंह ने बताया कि 50 लाख से ऊपर वाली 18 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। मंत्री ने प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. नितिन गौड़ को निर्देश दिये कि सभी विकास कार्यों के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें कि सभी कार्य समय से पूर्ण हों।