
वर्तमान केंद्र सरकार किसान विरोधीः देवेंद्र
मथुरा।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में मथुरा कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता सिंचाई विभाग के कार्यालय पर इकट्ठा होकर जय जवान जय किसान बाबा टिकैत अमर रहे जो ना माने झंडे से वह मानेगा डंडे से बाबा टिकैत अमर रहे हैं, चौधरी नरेश टिकैत राकेश टिकैत जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेद्ध वहीं पर जमीन पर धरने पर बैठ गए, कुछ देर बाद अधिकारियों ने आकर ज्ञापन लिया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी वरिष्ठ किसान नेता गजेंद्र सिंह गावर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा केंद्र सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है। 13 माह के किसान आंदोलन में केंद्र सरकार ने किसानों से वादा किया था
लेकिन वह वादा झूठा निकला, यह सरकार जुमले बाज सरकार है इस सरकार ने देश की जनता व किसानों को सिर्फ जुमले दिए हैं। गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन में केंद्र सरकार का किसानों से जो समझौता हुआ था उस समझौते से सरकार मुकर गई है किसानों पर लगे कोई भी केस अभी वापस नहीं लिए गए हैं। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, केंद्र सरकार किसानों पर लगे सभी मुकदमे वापस ले किसान नेताओं का जो उत्पीड़न हो रहा है। उसे रोका जाए वर्तमान केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है इस सरकार ने किसान हित के लिए
कुछ भी नहीं किया सिर्फकिसानों का शोषण किया है जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवान दास निषाद, नगर प्रभारी फैजान कुरैशी, चौधरी धीरी सिंह, राकेश चौधरी, राजवीर सिंह, विनोद निषाद, चंद्रभान सिंह, घूरे लाल शास्त्री, सुंदर सिंह, राजकुमार नैन, नीरज, धर्मवीर सिंह, रणवीर प्रधान खरवा, प्रेमवीर सिंह, मुकेश, प्रदीप जरेलिया, सलीम निजाम, प्रेमचंद, वीरपाल चौधरी, संजय अग्रवाल, मुजाहिद कुरैशी, असलम कुरैशी, बॉबी कुरैशी आदि मौजूद थे।