
विजय दिवस पर कार्यकर्ताओं ने युवाओं को दिखाई बांग्लादेश मुक्ति युद्ध फिल्म
मथुरा।जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के द्वारा मथुरा जनपद के समस्त ब्लॉकों में युवाओं को बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 पर बनी फिल्म दिखाई गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा अपनी जिला कमेटी के साथ यश सर कोचिंग सेंटर कर्म योगी गांव ग्राम मेंबांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 पर बनी फिल्म को साथ देखा। वहीं सिंह वर्मा के द्वारा अपनी कमेटी कार्यकर्ताओं व यश कोचिंग सेंटर के छात्रों को संबोधित कहा कि प्रमुख फील्ड मार्शल मानिक शाह लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के बांग्लादेश निर्माण में किए गए योगदान को बताया वहीं उन्होंने कहा और कहां गया कि आज हम बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 52 भी वर्षगांठ मना रहे हैं
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा यशवीर सिंह एडवोकेट डॉ देव चौधरी निशिका सिंह ममता सिंह ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत बृजेश शर्मा एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट इशांत गौतम संजय चौधरी संदीप चौधरी मनोज कुमार बादल गुर्जर निशांत फौजदार आशीष चाहर खुशी एस्थर आप कांग्रेसी जान एवं युवा छात्रों ने भाग लिया।