
मोदी की गारंटी,मतलब पूरी होगी’लाभार्थियों से बोले विधायक श्रीकांत शर्मा
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी महानगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मथुरा वृंदावन विधायक पं. श्रीकांत शर्मा व होली गेट मंडल के कार्यकर्ताओं मुकुंद विहार मसानी चौराहा पर संकल्प यात्रा में भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्रीकांत शर्मा मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल एवं यात्रा संयोजक यशराज चतुर्वेदी उपस्थिति में किया गया।वहीं विधायक श्री कांत शर्मा ने आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।विधायक श्री कांत ने महिला लाभार्थियों से बातचीत के दौरान उन्हें जातियों में नहीं बंटने का संदेश दिया।विधायक श्री कांत शर्मा ने कहा कि आप सब महिलाएं एक ही जाती से हैं, महिला जाती से. देश में कुछ लोग आपको अलग-अलग जातियों में बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन आप उनसे सतर्क रहें.
युवाओं से बात करते हुए विधायक श्री कांत शर्मा ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है. हमने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढूंढ़ते हैं और सामने से जाकर उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी इन दिनों गांव-गांव और गली-गली जा रही है और लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बता रही है. आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां पर खेती करके लाखों में फायदा कमा रहे हैं’.
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय शर्मा महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष दीपक गोला मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल उपाध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा पार्षद बृजेश खरे पार्षद धनंजय लोधी डॉ संतोष राजोरिया प्रदीप शर्मा मनीष चतुर्वेदी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, रोहित शर्मा आदि उपस्थित थे