
ट्रक से टकराई रोडवेज, आगरा के युवक की मौत, दो गंभीर
मथुरा। थाना जैंत के अंतर्गत हाईवे पर मंगलवार तड़के दिल्ली से आगरा जा रही ईदगाह डिपो की बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक समेत दो गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है।
मंगलवार तड़के ईदगाह डिपो की बस दिल्ली से आगरा जा रही थी। मंगलवार तड़के जैंत थाना क्षेत्र में संजय कॉलेज के सामने खड़े ट्रक से बस टकरा गई। बस में सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान आगरा के थाना बाह के नरहोलीपुरा निवासी देवेंद्र (25 वर्षीय) पुत्र हरवेश के रूप में हुई है। बस चालक कृष्णकान्त पुत्र शोभराम निवासी आगरा और बस में बैठा कालंदी विहार निवासी रवि गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक देवेंद्र अपने परिवार में सबसे बड़ा था। वह दिल्ली के एक होटल में नौकरी करता था।