वालीबाल प्रतियोगिता में रतनलाल स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम
मथुरा।केआर डिग्री कॉलेज जिला मथुरा उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में रतनलाल स्कूल की तरफ से अनुष्का, कुमकुम, लक्ष्मी, हिमांशी, रिद्धि वर्षा, सुरभि आदि छात्राओं ने
प्रतिभागिता करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ट्रॉफी अपने नाम कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नीता सिंह ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा ट्रॉफी प्राप्त करने पर बधाईदी एवं आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया।प्रधानाचार्या जी द्वारा छात्राओं के प्रदर्शन के लिए खेल आचार्या श्रद्धा सारस्वत, सुधा दीक्षित सहित समस्त खेल आचार्याओ को बधाई दी।