
गंगनहर पर पुलिस और बदमाशों में तड़तड़ाईं गोलियां
सुरीर।थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गंगनहर पर पुलिस और बदमाशों बीच काफी देर तक गोलियां तड़तड़ाती रहीं। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों समेत पकड़े तीनो बदमाश गंगनहर पर लूट की घटना में शामिल थे। इंस्पेक्टर प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि सुरीर क्षेत्र के गांव खायरा के समीप गंगनहर पर शुक्रवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से सुरीर पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से अजीत निवासी गांव मेघपुर थाना फरह और राजकुमार निवासी गांव अंडला थाना खैर घायल हुए हैं। उनका साथी तीसरा बदमाश कुलदीप अंडला थाना खैर भी पकड़ा गया है। एक दिसंबर को गांव खायरा के समीप नहर पर पति पत्नी के साथ लूटपाट की घटना में
तीनो बदमाश शामिल थे। इनके कब्जे से पति पत्नी से लूटे आभूषण, तीन अवैध तमंचा व कारतूस और चोरी की विक्रान्ता मोटरसाइकिल के अलावा दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला में व्यापारी से 21 लाख की लूट में शामिल बदमाश अजीत के कब्जे से लूट के एक लाख रुपये भी बरामद हुए है। मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार, खायरा चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, पब्बीपुर चौकी इंचार्ज प्रेमपाल सिंह हमराह आरक्षीयों के साथ शामिल थे।