
सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया : टिकैत
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता कसान यूनियन राकेश टिकैत ओलावृष्टि बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का मुआयना करने मथुरा दौरे के अंतर्गत प्रातः 11:00 अखिल भारतीय समता फाउंडेशन मथुरा कार्यालय पहुंचे, यहां पर गगनभेदी नारों के बीच भारतीय किसान यूनियन महानगर एवं समता फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किसान नेता धनीराम बाबा के नेतृत्व में साफा बांधकर भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ किसान नेता लुकेश कुमार राही, जिला सलाहकार रमेश सैनी, किसान नेता राजवीर सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात राकेश टिकैत ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं मीडिया के बंधुओं को संबोधित किया। अपने बयान में किसानों के प्रति भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था बेरुखी पर सवालिया निशान लगाएं साथ ही केंद्र की सरकार के मुखिया को झूठा बेईमान बताकर निंदा की वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है। सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया प्राकृतिक ओलावृष्टि बरसात में किसानों की कमर तोड़ दी है, लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया गया। सभी भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता किसान
हित में किसानों के लिए संघर्ष करें, गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आंदोलन जरूरी है। उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर समस्त कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात समता फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के घर पर भोजन प्राप्त कर, दौरे के लिए जाजमपट्टी रवाना हो गए। वहां से वे लोगों से हालचाल पूछते हुए किसानों का दुख-दर्द एवं हुए नुकसान का आकलन करते के लिए जनपद भ्रमण पर निकल गए। कृष्णा नगर बिजली घर पर हुए प्रेस कांफ्रेंस एवं स्वागत के दौरान राजवीर सिंह, रमेश सैनी, विवेक कुमार, आकाश शामिल रहे।बाबू, जितेंद्र सिंह बाजना, फैजान कुरेशी, रणवीर चाहर, गजेंद्र परिहार, बुद्धा प्रधान, देवेंद्र रघुवंशी, विपिन यादव, राकेश चौधरी, फतेह सिंह प्रधान, कुं नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, विजेंद्र पटेल, नरेश सर, चंदू, रविकांत, प्रताप कुमार, शिव कुमार बाजना, रोहतास तंवर, राजू सर, लव कुमार, दिनेश मिस्त्री, विकास, आशीर्वाद, शंभू दयाल, ओमप्रकाश, एड कुलदीप, भा प्रताप, भोला कर्दम, धारा पहलवान, राजू, अशोक, महेंद्र पाल, सौदान, अंकित सागर, नाहर सिंह तथा अन्य सैंकड़ों लोग उपस्थित थे