बीएसए कॉलेज में हुए सामूहिक विवाह समारोह में 373 युगल दांपत्य सूत्र में बंधे

 

मथुरा । बीएसए कॉलेज में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए जिले के दर्जनों जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह में कुल 373 युगल दांपत्य सूत्र में बंधे। समारोह में नवदंपत्तियों के खुशहाल जीवन की कामना से गायत्री परिवार के पंडितों ने हवन यज्ञ कर आहुतियां दी।विवाह समारोह में नव विवाहितजोडों को पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक श्रीकान्त शर्मा, गोर्वधन विधायक ठा. मेघश्याम सिंह, बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, मेयर विनोद अग्रवाल भाजपा के महानगर अध्यक्ष घनश्याम सिंह लोधी मुख्य विकास अधिकारीमनीष मीना आदि ने आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। महापौर श्री अग्रवाल ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही इस योजना से गरीब परिवार को बहुत बड़ी मदद मिली है।

बतादें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जो नवयुगल दांपत्य सूत्र में बंधे है। उनको सरकार की तरफ से दूल्हा- दूल्हन के कपड़ों के साथ ही आवश्यक ग्रहस्थी का सामान भी प्रदान किया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]