
जी एल ए विश्वविद्यालय परिवार ने कुलाधिपति सहित लगाई गिरिराज जी की दूध धारा परिक्रमा
– नव वर्ष से पूर्व गिरिराज जी की शरण मे पहुचा जी एल ए परिवार
गोवर्धन। जी एल ए विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति ने सपरिवार गिरिराज महाराज की दूध धारा परिक्रमा कर मनौती मांगी। जी एल ए विश्वविद्यालय मथुरा के कुलाधिपति नारायन दास अग्रवाल सुवह सपरिवार मय विश्वविद्यालय स्टाफ के गोवर्धन पहुचे। जहां गिरिराज दानघाटी मंदिर पर गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर दूध धारा परिक्रमा शुरू की। स्थानीय पुरोहित जगदीश प्रसाद कौशिक ने कुलाधिपति की पूजा अर्चना करवाकर दूध धारा लगवाई। इस दौरान संगीतमयी भक्ति भजनो की धुन पर संकीर्तन करते हुए सभी ने गिरिराज जी की दूध धारा परिक्रमा की। कुलाधिपति नारायन दास अग्रवाल ने बताया कि गिरिराज जी कलियुग के सच्चे देव है तथा वह हर किसी की मुराद पूरी करते है। गिरिराज जी की कृपा से ही वह आज इस मुकाम तक पहुचे है। विश्व विद्यालय के सी ई ओ नीरज अग्रवाल ने बताया कि गिरिराज जी की कृपा से ही यह दूध धारा लगाने का मनोरथ मन मे उपजा तो उनकी कृपा से सभी परिवार व स्टाफ के साथ परिक्रमा कर आनंद की अनभूति हो रही है। इस अवसर पर नारायण दास अग्रवाल कुलाधिपति, पत्नी मंजू लता अग्रवाल, नीरज अग्रवाल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, श्रीमति इंदु अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल , देव अग्रवाल , विवेक अग्रवाल , श्रीमति प्रीति अग्रवाल, हिमांग अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल, प्रो.अनूप कुमार गुप्ता प्रति कुलपति, अशोक कुमार सिंह कुलसचिव ,डॉ. अमित अग्रवाल, तपेश भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से रहे।