
साइबर क्राइम यूनिट ने ठगी की रकम कराई वापस
मथुरा।साइबर क्राइम यूनिट ने एक महिला के क्रेडिट कार्ड से की गई 1,48,272 रुपये की ठगी में से 98 हजार रुपये वापस कराए। शेष धनराशि की वापसी के लिए टीम प्रयास कर रही है।
साइबर क्राइम यूनिट प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया, साइबर अपराधी आम जनता को भ्रमित करके उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल करते है और फिर यूपीआई और अन्य के माध्यम से उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। इसी तरह एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर साइबर अपराधियों ने 1,48,272 रुपयेकी बैंक खाते से निकाल लिए गए। महिला की शिकायत पर सक्रिय हुई साइबर सेल यूनिट ने बैक और पेमेंट गेटवे पर समन्वय स्थापित कर पीड़िता के 98 हजार रुपये वापस कराए। शेष रकम को वापस कराए जाने के प्रयास किए जा रहे है। टीम में मुख्य आरक्षी विपिन कुमार पाल, विशाल कुमार, अनूप कुमार, अभिजीत कुमार, अभिनय कुमार और आरक्षी पवन कुमार शामिल रहे।