पुलिस ने पकडा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का सदस्य, किये भारी मात्रा में उपकरण बरामद

 

 

अड़ींग से चोरी हुई कार पुलिस ने की जंगल से बरामद

 

मथुरा। गोवर्धन में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य को भारी मात्रा में उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुरुवार को थाना क्षेत्र के कस्बा अड़ीग से जीपीएस लगी एक कार चोरी हो गई। जीपीएस की लोकेशन पर इलाका पुलिस मलसराय पहुंची। जहां जंगल में बने एक मकान पर दबिश देकर ईको कार बरामद कर आरोपीरुस्तम निवासी गुलपाडा सीकरी जिला भरतपुर राजस्थान को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ में मकान से चोरी की 3मोटर साईकिल, बोलेरो गाड़ी का साइलेंसर, दो खिड़की, 8 ईको कार के इंजन, गैस कटर, बेल्डिंग सिलेंडर आदि सामानबरामद किया।सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया अंतर्राजीय वाहन रुस्तम को गोवर्धन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक ईको कार समेत भारी मात्रा में गाड़ियों के कटे हुए उपकरण बरामद किए हैं। ये चोर गोवर्धन क्षेत्र से वाहन चोरी कर वाहनों को काट देते हैं, दो आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]