
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के आवास पर जाकर दी जन्मदिन की बधाई
मथुरा।केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य मंत्री व संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल जी के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष नवीन सोनी ने उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई प्रेषित कर उनको श्री बांके बिहारी जी का छवि चित्र एवं प्रसाद भेटकर स्वागत किया
इस दौरान दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बीकानेर सांसद के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि निरंतर नई ऊर्जा के साथ आप राष्ट्र निर्माण के मिशन में जुटे रहे और नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और समाज की सशक्तिकरण में आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति सकारात्मक सोच और कर्तव्य निष्ठ कार्य शैली की भूमिका उल्लेखनीय है उन्होंने कहा कि आपके कुशल संगठनत्मक नेतृत्व में तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए भी आपको बहुत-बहुत बधाई
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने कहां की आज के इस आधुनिक युग में देश समाज और पार्टी के विकास में युवाओं का महत्व योगदान रहा है उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को दिलाया जाना चाहिए एवं समय-समय पर योजनाओं का जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाए जाते रहना चाहिए इस दौरान उन्होंने जन्मदिन की बधाई देने के लिए सभी का आभार प्रकट किया
बधाई देने वालों में हरियाणा से प्रमुख उद्योगपति भगवान सिंह फौजदार कनवर लाल सोनी मनीष सिसोदिया वीरेंद्र कुमार मुरलीधर आदि लोग उपस्थित रहे.