
10 लाख से बनेगी सड़क, पार्षद प्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया शिलान्यास
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर होली गेट मंडल के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल लोकेश तायल व राजेश मंगला एवं पार्षद प्रतिनिधि कुंज बिहारी भारद्वाज सहित सभी ने नगर निगम के वार्ड-56 हनुमान टीला में नारियल तोड़कर सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
वहीं पार्षद प्रतिनिधि कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया भाजपा के शासन में हर क्षेत्र का पूरा विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। क्षेत्र की जनता यदि किसी परेशानी में है तो उन्हें बताएं। किसी भी समय वे उनसे मिल सकते हैं। लोगों की बात सुनने के लिए वे हर समय तत्पर हैं। वहीं उन्होंने बताया यह सड़क लगभग 10 लाख रुपए से बनेगी।
सड़क के उद्घाटन में धर्मेंद्र अग्रवाल,राजेश मंगला,शशिभानु गर्ग,लोकेश अग्रवाल,राघव अग्रवाल,आदित्य कनोड़िया,अमित सक्सेना,गोविंद ,रिंकू वशिष्ठ, बच्चू,आरिफ अन्य मौजूद रहे।