
गोवर्धन के दसविसा आयोजित श्री कृष्ण लीला महोत्सव में पहुंचे एसपी देहात श्रीश चंद
मन्दिर रिसीवर संग प्रभू श्री कृष्ण की उतारी आरती
गोवर्धन। मन्दिर मुकुटमुखारबिंद दसविसा गोवर्धन में आयोजित कृष्ण लीला महोत्सव में एसपीआरए मथुरा सपरिवार पधारे। जिनका मन्दिर रिसीवर उमाकान्त चतुर्वेदी ने स्वागत किया। इसके बाद आयोजित कृष्ण लीला का सपरिवार आनंद लिया। रिसीवर संग दसविसा ब्राह्मणान के सभी सेवायतों ने आरती उतार प्रभु की वंदना की। मंदिर रिसीवर ने एसपीआरए साहब का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने समस्त समाज को धन्यवाद करते हुए कृष्णलीला का महत्व बताया।