
महावन में दंपति से लाखों की लूट
- दंपति से लाखों की लूट
महावन में चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
मथुरा/महावन । (संवाददाता गोपाल शर्मा ) थाना महावन क्षेत्र के गांव मदनपुर के समीप एक्सप्रेस सर्विस रोड पर गांव मदनपुर के समीप बाइक सवार दंपत्ति को बच्चों के साथ लूटपाट की घटना दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पीड़ित पहुंचा महावन थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी वही नवागत थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि
यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर अज्ञात बदमाशों ने दंपति के साथ की लूट लाखों रुपए के आभूषण लूट कर हुए फरार अज्ञात बाइक सवार बदमाश
पीड़ित व्यक्ति अपनी बीवी बच्चों के साथ अपनी ससुराल गढ़सोली से गांव नगला खोटिया लौट रहा था तभी थाना मामू क्षेत्र के अंतर्गत मिली यमुना एक्सप्रेसवे के सहारे मोटरसाइकिल सवार दो
बदमाशों ने दंपत्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दे डाला और उनके पास से एक सोने की जंजीर, चार अंगूठी मंगलसूत्र ,कान के टॉप्स, पायजेब आदि सामान लूट कर हुए फरार, होगए वही
घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर जुटे घटना की जांच मे जुटी ।