
चर्चों में की गई प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर प्रार्थना
मथुरा । चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, सेंट डोमिनिक चर्च और सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च आदि विभिन्न चचर्यों में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा की गई।
सेंट्रल मेधाडिस्ट चर्च में पास्टर सिल्वेस्टर मैसी ने कहा कि प्रभु पीशु मसीह सबसे निम्न वर्ग के लोगों को चुनते है और उन्हें सिरमौर बनाते है। बह क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा की गई गरीब तथा कमजोरों के लिए इस दुनिया में थे।आए चर्च ऑफ नार्थ इंडिया में रेवा दयाल एम लाल ने विशेष प्रार्थना की उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह जिनको हमने अपने उद्धार करता के रूप में स्वीकार किया है हमारा जीवन तभी सफल होगा जब हम उनकी बताई आज्ञा पर चलें।
सेक्रेड हार्ट चर्च में फादर पलियास कोरिया ने प्रभु का सुसमाचार सुनाया उन्होंने कहा कि क्योंकि वह परमेश्वर का पुत्र होते हुए भी चरनी में पैदा हुआ जो यह दर्शाता है कि वह सम्पन्न और अमीरों के लिए नहीं परंतु गरीब और दीन दुखियों के लिए इस दुनिया में आए थे। चर्च में क्रिसमस कैरल्स
गाये गए और सभी गिरजाघरों में देश में अमन और शांति के लिए दुआ की गई। चचों में केवल ईसाई समुदाय के लोग ही नहीं अपितु सभी वर्गों के लोग मिलकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस अवसर पर मौली सोलोमन, प्रिंस व जैरेश ने विशेष गीत प्रस्तुत किया। रेव्ह एस मैसी ने कोषाध्यक्ष एन नेथन, मीडिया कोर्डिनेटर मनीष दयाल, ले लीडर हिमांशु सिंह, राकेश मसीह, अनिल मौरिस के साथ क्रिसमस केक पर प्रार्थना कर उसे काटा और उसे सभी अनुवायियों में प्रसाद रूप में वितरित किया। केक वितरण और जलपान
व्यवस्था जोली सोलोमन, अभिषेक, विराट, अमन आदि के द्वारा करी गई।
प्रार्थना सभा में बी लाल, सुदीप, राहुल मैसी, जौली, आशु फ्लिंट, मार्गरेट सोलोमन, आशु, जैरेश, सनी, अराधना, एम होल्कर, राजमसीह, वीजे मैसी, रवनीत, शबनम, नेचन, उपा मसीह, आशा एलबर्ट, रीमा, अरूणा, यूजीन पौल, विशाल लाल, हेनसन, आभा, निखिल शौर आदि उपस्थित रहे।