
युवा दिवस के उपलक्ष में मनाया खिचड़ी महोत्सव
युवा दिवस के उपलक्ष में मनाया खिचड़ी महोत्स
मथुरा।अधिवक्ता परिषद मथुरा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती व मकर संक्रांति उत्सव प्रदेश की योजना अनुसार रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और खिचड़ी सह भोज का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद मथुरा इकाई के अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र कैशोरिया जी ने की और कार्यक्रम का संचालन एड बृजेश कुंतल जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आगरा से पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख एवं अधिवक्ता परिषद मथुरा के पालक अधिकारी श्रीमान अशोक कुलश्रेष्ठ जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं मकर संक्रांति के अवसर पर प्रकाश डाला इस अवसर पर उन्होंने खिचड़ी भोज का महत्व भी बताया। इस अवसर पर श्रीमान धर्मेंद्र वर्मा अधिवक्ता परिषद के ब्रज प्रांत मंत्री एवं श्री राजेश कुलश्रेष्ठ पूर्व डीजीसी सिविल आगरा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता परिषद के संरक्षक श्री सुरेश प्रसाद शर्मा ने अधिवक्ता परिषद के बारे में अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्र मोहन अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, खरग सिंह छौंकर उपाध्यक्ष, के. सी. गौड, मुकेश गोस्वामी, विजेंद्र वैदिक, चंद्रभान सिंह, मदन मोहन अग्रवाल, मुकेश खंडेलवाल, मदन मोहन उपाध्याय, शिवराम सिंह तरकर, विजेंद्र सिंह, अलका उपमन्यु, भीष्म दत्त तौमर, भगत सिंह आर्य, सुभाष चतुर्वेदी, संजय गौड़, रमाकांत भारद्वाज, शैलेश दुबे, महेंद्र प्रताप सिंह, हेमेंद्र भारद्वाज, रमन गहराना, प्रतिभा सिंह, संगीता शर्मा, चंद्रकांता भदौरिया, गोपाल गौतम आई, गोपाल पांडे आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।