
प्रेम संबंधों में हुए विवाद के चलते हुई थी नाबालिग किशोरी हत्या, प्रेमी गिरफ्तार
मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चौमुंहा में नाबालिग किशोरी हत्याकांड का मथुरा पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने 24 घंटे के अंतर खुलासा करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रेम संबंधों में हुए विवाद के चलते आरोपित ने किशोरी का गला दबाकर एवं ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी थी।
शुक्रवार की शाम गांव चौमुंहा के समीप एक कालोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग गांव स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने गयी थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी सभी जगह तलाश की, लेकिन कहीं पता न चल सका। शनिवार सुबह घर के समीप ही प्लॉट में उसका शव मिला। सिर में चोट के निशान के साथ ही गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी। प्रभारी निरीक्षक जैंत सुशील कुमार योगी ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस, मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल कर आरोपी की तलाश में जुट गयी, तभी सर्विलांस से लोकेशन के आधार पर उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी युवक विपिन कुमार निवासी जसूआ, सहपऊ ,हाथरस के कब्जे से कीपेड मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद किया है। आरोपी पिछले कुछ समय से चौमुंहा में ही रह रहा था।