
केएम हॉस्पिटल की एक और बस सेवा हुई शुरू, जिला पंचायत अध्यक्ष ने राया क्षेत्र के ग्रामीणों को दी सौगात
राया के करीब 50 से 60 गांवों को रोजाना मिलेगा निःशुल्क बससेवा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
मथुरा।केएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति किशन चौधरी ने ग्रामीणों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया है। जिसका ग्रामीण लोग हृदय से प्रशंसा कर रहे हैं। कुलाधिपति के आदेशानुसार केएम हॉस्पिटल की एक और नई बस सेवा प्रतिदिन सुबह सोमबार से शनिबार 7 बजे रसमई, ऊंचा गांव, करसौरा, बल्टीकरी, रजवैला, खूटीपुरी, तम्बका, गौडूआ, नगला, ऊसरा की घड़ी, अनौड़ा, अरईया, निहालपुर, बिजारी, नगला चन्दू, नुनेरा, नन्दा की घड़ी, नगौड़ा, बुर्ज, रामपुर, बंशे, सरूपा, खजूरी, मझलीगढी, मदैम, सारस, राया कस्बे के बीमार मरीजों को लेकर केएम हॉस्पिटल पहुंचेगी तथा इलाज के बाद उन्हें उनके गतंव्य तक छोड़ेगी।
गुरुवार ऊंचागांव रसमई में समाजसेवी बूरा पहलवान ऋषिपाल सिंह, महेन्द्र मास्टर, रनवीर प्रधान, कर्मवीर ने केएम की नई बस सेवा का शुभारंभ फीता काट कर किया, इस मौके पर हॉस्पिटल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के मैनेजर मॉन्टी चड्डा, असिटेंट मैनेजर हरेन्द्र सिंह एवं आमीन, पीआरओ नीरज चौधरी और श्यामसुंदर शर्मा मौजूद रहे।
बस के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवियों ने केएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का धन्यवाद देते हुए बताया इस बस सेवा से हमें समय पर इलाज मुहैय्या सुलभता से हो सकेगा। इस प्रकार का कार्य गांववासियों के लिए सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष ने ही कराया है। निःशुल्क बस सेवा के शुभारंभ पर केएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि केएम अस्पताल गरीबों किसानों और आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों को मात्र दवा के खर्चे पर सबसे सस्ता इलाज मुहैय्या करा रहा है। जिसके लिए हॉस्पिटल के प्रचार प्रसार विभाग के पीआरओ ग्रामीण अंचलों में जाकर उन्हें सरकारी रेट से कम रेटों पर इलाज मुहैया कराने की जानकारीदे रहे है।