
जय श्रीराम से मिला मुकाम तो अब मथुरा में भी होगा जय श्रीकृष्ण:केशव मौर्य
मथुरा।साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य शामिल हुए वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा बात होगी और इलक से निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। भीरबाई महोत्सव में ब्रजभूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर दर्शन करने की जो बात कही, यही बात अब साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में गूंजायमान होने लगी है। संतों ने श्रीराम मॉदर निर्माण को किए गए संघर्ष को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए जारी रखने की आवाज में उत्तर प्रदेश के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और हरियाणा प्रांत के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खदूर भी अपनी आवाज मिलाई। एक और नए आंदोलन को गति देने का भी इशारा कर गए। जो श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक कराने के लिए होगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अपने एजेंडे को पूरा करने की ओर आगे बढ़ेगी। मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में चल रहे साध्य दीदी मां ऋतंभरा के पीपूर्ति महोत्सव में राम मंदिर के आंदोलन को पादों को भी तरोतजा किया जा रहा है। इस अआंदोलन को लेकर आज दीदी
मां के योगदान की कहानी कहती एक पुस्तक का भी विमोचन हुआ है। इसके साथ ही दीदी मां के भी साफकर दिया कि हरिवन और पिछड़ों को तोड़ने की साजिश रची जा रही है, लिए हिंदू जनमानस एकसूत्र में बंध कर उसे कभी पूरा न होने
करते हुए कह दिया है कि जो आंदोलन राम मंदिर निर्माण करने को किया गया उसको आगे जोबना होगा। ऐसी उसकी कि के लिए जारी रखना होगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद भी
ने भी इस तस्वीर को बिल्कुल साफकर दिया और कहा हमको जब जय श्रीराम के जयघोष से मुकाम मिला गया है तो फिर अब मथुरा में भी जय श्रीकृष्ण बोल कर जा रहा हूँ। अंत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इसे आगे बढ़ाते हुए कहा, हम
शासन चलाते हैं। नीतियां बनाते हैं। मगर, उन नीतियों को सही धारा संत ही दिखाते हैं। संतों ने आदि काल से समाजिक जीवन व्यवस्थित करने की दिशा दिखाई है। उनका कहने का मतलब साफ है, जो संत दिशा तय करेंगे, वही नीति भी बनाई जाएगी।