परिवार की तरह देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं प्रधानमंत्री:अशोक 

 

मथुरा।महानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 108 में कार्यक्रम सुनकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जिताने और मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में अयोध्या में रामलला के मंदिर का उद्घाटन का जिक्र करने से कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए।रविवार को गोवर्धन रोड स्थित बोहरे के नगला ग्राम के पंचायती सभागार में प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री एवं भाजपा के मथुरा जनपद प्रभारी अशोक कटारिया ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना। पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि 108वां एपिसोड इसलिए भी खास है क्योंकि हमारे यहां 108 अंक का महत्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयंइसका जिक्र करते हुए कहा था कि उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां इसलिए 108 का यह अंक आसीम आस्था से जुड़ा हुआ है। महानगर प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री परिवार की तरह देशवासियों की चिंता करते हैं इसलिए नए साल में उन्होंने सबको स्वस्थ रहने के टिप्स साझा किए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महापौर विनोद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष यशपाल सिंह, दान सिंह गुर्जर, वीरी सिंह गुर्जर, साहब सिंह प्रधान, मोहन सिंह गुर्जर, पप्पू प्रधान सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूदर हे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]