
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वात्सल्य ग्राम पहुंचकर साध्वी ऋतंभरा कालिया आशीर्वाद भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
मथुरा।वात्सल्य ग्राम मे पूज्य दीदी मां साध्वी रीतम्भरा के सष्ठ पूर्ति महोत्सव मे शामिल होने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर वृन्दावन स्तिथ पवनहंस हेलीपेड पर पधारे वृन्दावन आगमन पर जहां उन्हें पुलिस शासन ने सलामी दी वही भाजपा जनप्रतिनिधियों व जिला पदाधिकारीयों ने स्वागत किया उसके बाद उपमुख्यमंत्री के द्वारा भाजपा जनप्रतिनिधियों व जिला पदाधिकारीयों के साथ वातसल्य ग्राम मे बैठक आयोजित की गयी जिसमे केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद मे चल रहीं जनविकास की योजनाओं की समीक्षा के साथ लगातर पार्टी के चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर अपना दिशा निर्देश प्रदान किया ओर सभी को श्री राम मंदिर निर्माण की बधाई दी जिला मिडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया की आज मथुरा आगमन पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर बहुत हीं सार्थक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है सभी को आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टि से पार्टी के हर कार्यक्रम को सफल बनाना है आगामी जनवरी माह मे उपमुख्यमंत्री जी स्वछता सतप्ताह पर विशेष रूप से मथुरा पधारेंगे बैठक के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने पूज्य दीदी मां से मुलाक़ात कर आशीर्वाद प्राप्त कर सष्ठ पूर्ति महोत्सव को सम्बोधित करने पधारे बैठक मे मुख्य रूप से जिला प्रभारी अशोक कटारिया ब्रज छेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण विधायक श्रीकांत शर्मा राजेश चौधरी पूरन प्रकाश मेघश्याम सिंह ठाकुर ओमप्रकाश सिंह किशन चौधरी विनोद अग्रवाल निर्भय पांडेय घनश्याम लोधी तेजवीर सिंह रविकांत गर्ग प्रदीप गोस्वामी राजू यादव सुनील चतुर्वेदी सचिन चतुर्वेदी नवीन मित्तल श्याम शर्मा सत्यपाल चौधरी अनिल चौधरी देवेश पाठक आदि मौजूद थे।