
मथुरा के हाईवे पर बारातियों से भरा टेंपो ट्रेवलर दुर्घटना ग्रस्त , 4 मरे कई घायल
पोस्टमार्टम पर खड़े मृतकों के परिजन।
मथुरा। मंगलवार की देर रात्रि थाना कोसीकलां की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरे टेंपो ट्रेवलर की दिल्ली की तरफ जा रहे ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गयी। भिंडत इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में चार बरातियों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार गत दिन हरियाणा के पलवल के दीघोट औरंगाबाद से बरात छाता के गांव उमराया नि. गिर्राज के यहां बारात आई थी। उसमें शामिल होने के लिए 15 बाराती एक टैंपो ट्रैवलर से पहुंचे। यहां से ट्रैवलर सवार बराती देर रात खाना खाकर पलवल जा रहे थे। ट्रैवलर गाडी जैसे ही राजमार्ग पर बठैन गेट चौकी के समीप पहुंची तो आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गये। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।घटना को देख राजमार्ग पर दौड़ रहे वाहनों की गति धीमी हो गयी। इसी दौरान अन्य वाहन स्वामी अपने वाहनों को रोककर बचाव की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान सूचना मिलते ही राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम एवं पुलिस फोसे मौके पर पहुचे गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से घायलों को ट्रेवलर से बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार बालियान ने बताया कि उपचार के दौरान पलवल के औरंगाबाद गोपालगढ़ निवासी ध्रुव पुत्र रोहताश, चुन्नी लाल पुत्र कल्लू, श्याम पुत्र भुले, दलवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह की मौत हो गई जबकि मोहित, रोहन, उनके पिता रोहताश, नवीन घायल हो गए। चार घायलों को उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कराया।