आराध्य के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने की नव वर्ष की शुरुआत

 

 

मथुरा।वृंदावन में सोमवार को नव वर्ष की शुरुआत पर आराध्य देव का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां बांकेबिहारी मंदिर से लेकर अन्य मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भरे रहे। देशी- विदेशी श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे। वहीं गलियों में कतारें लगी रहीं। भीषण सर्दी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए। विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं रहीं। चौराहे से लेकर मंदिर के द्वार तक दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंचने का इंतजार करते दिखे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीमें लगी रहीं। सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच अंदर प्रवेश करके आराध्य के दर्शन किए।

नव वर्ष की शुरुआत अपने आराध्य के चरणों में करने के लिए भक्त सुबह 4 बजे से पहले ही बांके बिहारी के मंदिर के बाहर पहुंच गए। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगना शुरू हो गई। भक्त अपने आराध्य की एक झलक पाने को आतुर नजर आए। भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करने की चाहत लेकर आए भक्तों को लाइन में लगकर मंदिर जाना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की यह लाइन मंदिर से लेकर करीव एक किलोमीटर दूर फेगला आश्रम तक लगी हुई है। मंदिर के रास्तों पर भीड़ न हो इसके लिए लाइन में ही श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा जा रहा है। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भरे नजर आए। भीड़ के आगे प्रशासन के सारे इंतजाम धरे रह गए। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं ठाकुर श्री बांके बिहारी जी की झलक पाने के लिए भीड़ के साथ आगे बढ़े जा रहे थे। मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर जन सैलाब उमड़ रहा था। भीड़ में फंसे बच्चों और महिलाओं का बुरा हाल था। बच्चे बिलबिला गए और महिलाएं चीख उठीं, लेकिन चाहकर भी भीड़ से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझा। जैसे तैसे मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से विद्यापीठ चौराहे तक सिर्फसिर ही सिर नजर आ रहे थे। यहां एक किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन लग गई। ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में प्रवेश के लिए बनाए गए गेट संख्या दो और तीन से प्रवेश के लिए श्रद्धालु जूझते नजर आए। पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास करते दिखे पर भीड़ थी कि कम होने का नाम नहीं ले रही थी। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए। सोमवार को भीड़ के कारण मंदिर क्षेत्र का बाजार भी प्रभावित दिखाई दिया। दुकानदार भीड़ के आगे बेबस नजर आए। मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग भीड़ को नियंत्रित

करने के लिए प्रयास करते नजर आए। इधर, वृंदावन में दिनभर जाम के हालात भी बने रहे। भीड़ के कारण सैकड़ों भक्त आराध्य के दर्शन से वंचित रह गए। नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ उत्तर भारत के विशालतम दक्षिण भारतीय शैली के रंगनाथ मंदिर में भी उमड़ी। यहां भक्तों ने भगवान रंगनाथ के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। भक्त भगवान के दर्शन कर आनंद में सराबोर हो गए और करने लगे भगवान की भक्ति में डांस। नए साल के पहले दिन गोवर्धन स्थित मुकुट मुखारबिंद मंदिर जतीपुरा पर सुबह सुबह दूध से अभिषेक किया गया। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने भगवान गोवर्धन नाथ की आरती की। आरती के बाद भक्त गिर्राज जी पर दूध से अभिषेक कर नए साल की

 

शुरुआत करते दिखे। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गोवर्धन परिक्रमा में स्थित राधाकुंड पर आकर्षक सजावट की गई। पूरा राधाकुंड रंग बिरंगी लाइटों से झिलमिला रहा था। यहां घाटों के चारों तरफफ्फलों का 56 भोग लगाया गया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पिछले 11 वर्ष से इसी तरह का आयोजन शहीदों की याद में किया जाता है।

 

नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्या से सामना न करना पड़े और वह आसानी से दर्शन कर सके इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन में अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है। देर रात तक एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी अरविंद सिंह व्यवस्थाओं को परखते रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]