
गुजराना क्षेत्र में हुआ श्री हरिगुरू पार्क का नामकरण
मथुरा।महानगर के चौबिया पाडा स्थित गुजराना क्षेत्र में आज दोपहर श्री हरि गुरू पार्क नाम करण कार्यक्रम हिन्दुवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में महापौर विनोद अग्रवाल के द्वारा किया गया। लोकतंत्र रक्षक सैनानी के नाम पर श्री हरि गुरू पार्क के नाम करण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता चिंताहरण चतुर्वेदी एड. तुंगनाथ चतुर्वेदी सहित एक दर्जन लोगों ने स्व. हरप्रसाद चतुर्वेदी (हरिगुरू) की कार्यशैली का स्मरण कर कहा उन्होंने अपने क्षेत्र में जनसंघ भाजपा को निरंतर मजबूत किया। अपने क्षेत्र से किसी भी विपक्षी दल नेता को सभासद नही बनने दिया। 1975 व 1990 के जन आंदोलन में महीनों जेल में रह कर मिसाल बने। वह हमेशा पार्टी के लिए विषम परिस्थितियों में कार्य करने के लिए विख्यात रहे। बताते चलें कि वह गुजराना क्षेत्र में बने श्री हरिगुरू पार्क को पूर्व में दरेसी के नाम से जाना जाता था। पार्क नामकरण कार्यक्रम में वार्ड 64 के पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी वार्ड 61 की पार्षद श्रीमती रचना रामकिशन पाठक भोले गुरू बैजनाथ चतुर्वेदी शिवाले चतुर्वेदी पहलवान,बार ऐसो. के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा योगेन्द्र चतुर्वेदी सुरेन्द्र चतुर्वेदी उपेन्द्र नाथ चतुर्वेदी नरेन्द्र चतुर्वेदी बिजेन्द्र चतुर्वेदी शुभम चतुर्वेदी गजेन्द्र रामदास विष्णुदार अग्रवाल पारस आशीष पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामकिशन पाठक ने किया।