
रोजगार मेले में 455 युवाओं ने किया प्रतिभाग
मथुरा।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाबा हरिदास महाविद्यालय बलदेव में हुआ। मेले का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा व चेयरमैन मुरारी लाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर श्रीमती शर्मा ने कहा, हमारे देश में दक्ष युवाओ की कमी है। युवाओ को चाहिए कि वे किसी न किसी स्किल में पारंगत जरूर बने। इस अवसर पर दसवीं, बारहवीं पास, आईटीआई और कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण प्राप्त 455 युवाओ ने मेले में भागीदारी की। जिला कौशल प्रबंधक ललित कुमार व श्री राम तिवारी ने मेले के आयोजन के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी। मेले में मदरसन, लाजिकी इंडिया लिमिटेड, ल्यू एलन बेरी, वायरिंग एंड रोल कनेक्टर लिमिटेड, एडीआईएस इंटर प्राइज, डिक्शन टेक्नोलॉजी, कामधेनु हेल्पलाइन, ओम श्री महालक्ष्मी स्किल्स, फ्लिप कार्ड, अमेजन, श्री राम पिस्टन, टाल ब्रश आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया और ई कॉमर्स, बीपीओ आदि सेक्टर में 455 में से 195 युवाओं को नौकरी प्रदान की गई। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के गीतम, मृदुल शर्मा, भावना शर्मा आदि मौजूद रहे।