
ग्राम पंचायत सीगोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया स्वागत
मथुरा। नौझील ग्राम पंचायत सीगोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे 2014 से लेकर अब तक के कार्यकाल में मोदी सरकार द्वारा मोदी की गारंटी एवं मोदी सरकार एवं योगी सरकार जी की योजनाओं जेसे पीेएम किसान सम्मान निधि फसल बीमा योजना उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत कार्ड योजना यंत्री करण योजना कन्या सुमंगला योजना आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना,, स्वामित्व योजना,,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गर्भावस्था सहायता योजना आदि के बारे में बताया गया ।
वहीं भाजपा के यूवा नेता कृष्ण गोपाल वैष्णव बताया कि यूपी सरकार भाग्य लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिला को बेटी जन्म लेने पर 5100 रु. एवं फ्री बोरिंग योजना के अन्तर्गत 2.0ज्योत सीमा के लाभार्थी को फ्री में बोर करवाने के लिए सरकर मुफ्त पैसा लाभार्थी के खाते में दे रही है द्वारा ऐसी तमाम योजनाओ जेसे
सीएम बाल विकास योजना पारवारिकलाभ योजना श्रमिक भरण पोषण योजना कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं का लाभ योगी सरकार यूपी की जनता को दे रही है
इस अवसर पर ब्लॉक से कृषि विभाग के अमित स्वास्थ्य विभाग से विभाग से डॉ पुष्पेन्द्र भारद्वाज भाजपा युवा नेता कृष्ण गोपाल वैष्णव वर्तमान प्रधान पवन कुमार पंच.सहायक आनंद कु.जी पूर्वप्रधान गजेंद्र सिंह जगदीश वैष्णव ,, रामसिंह ,, ओमप्रकाश वैष्णव जी,रामवीर जी,वेगराज मास्टर सुखवीर डालचंदचंद्रवीर तेजपाल ठेकेदार दिगंबर बलवीर सिंह विजेंद्र चाहर एवम समस्त ग्राम वासी आदि मौजूद रहे