सफाई कर्मचारियों की बैठक में पहुंचे राजस्व राज्य मंत्री को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन

 

 

मथुरा । प्रदेश सरकार के राजस्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुप प्रधान एक दिवसीय दौरे पर मथुरा आये। इस दौरान वह कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करने के पश्चात नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के सभागार में आयोजित सफाई कर्मचारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे।

बैठक में उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के साथ ही कर्मचारियों का कुशलक्षेम पूछा। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ के महानगर अध्यक्ष बन्टी वाल्मीकि के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने सम्पूर्ण प्रदेश में सप्तई बस्तियों में सौन्द्रीयकरण

कर्मचारियों के रिक्त पदों पर विगत 2001 से लेकर आज तक कोई भी स्थायी नियुक्ति नहीं की जाने को लेकर अवगत कराते हुए रिक्त स्थानों पर सफाई करने वाली मजदूर जाति से नियुक्ति करने, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में गठित वेलफेयर सोसाइटी में दलित सफाई मजदूर

या सफाई मजदूरों के उत्थान के लिए कार्य करने, हैल्थ मैन्युअल एक्ट एवं आबादी अनुपात में सभी निकायों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने, प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मियों का स्थायी करण, डूडा के कर्मचारियों को 30 दिन का वेतन आहरण किया जाने व वाल्मीकि वस्तियों में बारात घर बनवाने आदि की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश काजू, प्रीतम सिंह, रजत वाल्मीकि, बन्दी चौटेला, सुरेश चंद, उत्तम चंद सहजना, प्रमोद, वरूण वाल्मीकि, मुकेश आदि शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]