
लंबित ऑडिट का शीघ्र करें निस्तारणः डीएम
मथुरा।स्वच्छ मिशन में शौचालय से वंचित रह गए पात्र परिवारों को अभियान चला कर व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि शीघ्र ही दिए जाने हेतु जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने निर्देश दिए। एवं जिन लाभार्थियों की द्वितीय किस्त अभी तक नहीं भेजी गई है उनके शौचालय निर्माण कराकर 7 दिवस में सहायक विकास अधिकारी पंचायत और खंड विकास अधिकारी को द्वितीय किस्त की मांग भेजने निर्देशित किया डीपीआरओ किरण चौधरी बताया कि आरआरसी और कंपोस्ट को स्वयं सहायता समूह को दिए जाने के लिए बतौर सैंपल पांच समूह को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए वर्मी कंपोस्ट और आरआरसी केंद्र संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेने हेतु सचिव और प्रधान को डीएम ने निर्देशित किया इसको स्वयं सहायता समूह या इच्छुक किसानों को आवंटित
हेतु गया। ने वर्मी करने की भी बात की गई। जिला पंचायतराज अधिकारी किरण चौधरी ने वर्ष 2014/15 से लेकर अब तक लंबित त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के ऑडिट प्रकरणों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। ऑडिट परिपालन ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का 2014-15 से लेकर अब तक बहुत से मामले लंबित है। इन प्रकरणों में सभी विकासखंड के ऑडिटर और एडीओ पंचायत और बीडीओ को 15 दिवस के भीतर आपसी सामंजस्य से आपत्तियों का निस्तारण कर ऑडिट कार्य पूर्ण के तथा
करने के लिए निर्देशित किया। डीएम शैलेंद्र सिंह ने ऑडिटर और एडीओ पंचायत को प्रतिदिन विकासखंड स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर कर साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट डीपीआरओ किरण चौधरी को देने के लिए निर्देशित किया है एवं अब प्रत्येक 15 दिवस पर प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिस विकासखंड की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाई गई उस विकासखंड के ऑडितर, एडीओ पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। बैठक में
जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, परियोजना निदेशक एक के उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी अनिल सिंह, उप चिकित्सा अधिकारी रोहिताश सिंह, ऑडिटर एवं एडीओ पंचायत उपस्थित थे।