
डिप्रेशन से बचने को कम प्रयोग करें मोबाइल:अभिषेक
गोवर्धन (मथुरा)। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का उदघाटन गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने सभासदों के साथ फीता काटकर किया। लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि आज सभी लोग मोबाइल का विशेष प्रयोग कर रहे हैं। रेडिएशन चारों ओर
फैली हुई है। यह भी एक कारण है मानसिक रोगी बनने का है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि मोबाइल का कम से कम प्रयोग करें। रात को सोते समय मोबाइल को अपने से दूर रखें। फिर भी कोई परेशानी है तो समय से अस्पताल जाकर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें। जिला मानसिक स्वास्थ्य कोर्डिनेटर अभिषेक सिंह एवं नीतू ने मानसिक रोगों और उसके बचाव के बारे में सभी को अवगत कराया। गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. बिजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मानसिक रोगों से किस प्रकार बचाया जा सकता है। सही समय पर सही इलाज लेकर मुक्ति पाई जा सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. हेमराज चौधरी ने कहा कि आज के इस समय में व्यस्ततम जीवन जीने वाला हर व्यक्ति कहीं ना कहीं मानसिक रोगों का शिकार हो जाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि थोड़ा समय प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य के लिए दें और योग व मेडिवेशन करें। इस मौके पर डॉ. ललित शमी, रविंद्र त्यागी, विष्णु रावत, आर. एस. सेंगर, विपिन शर्मा, यतेन्द्र कौशिक, बांके गौड़, रमाशंकर तथा रिकू आदि उपस्थित थे।