बल्देव विधायक के फार्म हाउस के निकट युवक की लाश मिलने से सनसनी

 

 

मथुरा। गुरुवार की सुबह बल्देव क्षेत्र के विधायक के फ़ार्म हाउस के समीप आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक युवक का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। समझा जाता है कि युवक को गोली मारकर उसका शव यहाँ फैंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक सफेद रंग की स्वैग फुल बांह की टोपी दार शर्ट पहने हुए है उस पर अंग्रेजी में बीएएमबीआई लिखा हुआ है।

थाना फरह क्षेत्र के कुरकंदा गांव के पास प्रकाश फार्म हाउस के समीप आगरा-दिल्ली हाईवे पर आगरा रोड़ पर हाईवे किनारे एक युवक का शव पड़ा था। सुबह उधर से ग्रामीण निकले तो देखा। उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एसपी सिटी डा अरविन्द कुमार सीओ रिफायनरी, फरह और रिफायनरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में पता चला कि युवक के गर्दन में सीने में गोली मारी गई है। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गावों, चौकी व थानों में फोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]