
पल्स पोलियो अभियान आज से, स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जन जागरूकता रैली
पोलियो बूथ पर जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पिलाएं दवा
मथुरा। जनपद में रविवार से सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हो रही है। शनिवार को अभियान के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ विभाग द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। आज से शुरू होने वाले छह दिवसीय अभियान में जनपद के शून्य से पांच साल तक के 4.7 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान के पहले दिन (रविवार) जनपद में 1317 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो का उन्मूलन नहीं हो सका, जबकि भारत में पोलियो मुक्त हो चुका है। पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं, इसलिए एहतियातन भारत के भी हर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना अनिवार्य है । इसलिए प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस पी राठौर ने बताया कि अभियान के दौरान 1317 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। छह दिवसीय अभियान में 4.7 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पोलियो का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल है । पल्स पोलियो का ड्रॉप जन्म के समय ही दिया जाता है। इसके अलावा छह, दस और चौदह सप्ताह पर भी यह ड्रॉप पिलाया जाता है । इसकी बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने की आयु में भी दी जाती है । भारत सरकार के नेशनल हेल्थ पोर्टल पर 23 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पोलियो के दो सौ संक्रमणों में से एक संक्रमण अपरिवर्तनीय पक्षाघात (आमतौर पर पैरों में) में बदल जाता है। ऐसे पक्षाघात पीड़ित में से पांच से दस फीसदी की मौत हो जाती है । ऐसे में इस जटिल बीमारी के प्रति संपूर्ण प्रतिरक्षण अति आवश्यक है । रैली में डा भूदेव सिंह, डा अनुज चौधरी, डा रोहताश, यूनिसेफ से परवीन सना फौजिया खानम , ए एन एम एवम आशाओं ने प्रतिभाग किया।