गैस गोदाम डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 45 गैस सिलेण्डर बरामद करते हुए चार को भेजा जेल

 

गैस गोदाम से हुए 57 में से 45 गैस सिलेण्डर पुलिस ने किए बरामद, मुठभेड़ के बाद पकड़े चार बदमाश, दो फरार

 

मथुरा। थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व लोहई मार्ग स्थित गैस गोदाम से हुई लूट का खुलासा करते हुए थाना सुरीर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने बीती रात सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 45 गैस सिलेण्डर तथा तमंचा, करतूस, बाइक आदि बरामद कर जेल भेजा है। जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

रविवार को एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने बताया मंगलवार रात लोहई के समीप भगवान देवी इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम से चौकीदारों को बंधक बनाकर 57 गैस सिलेंडर लूट ले गये थे। पुलिस लोकल इंटेलीजेंस, सर्विलांस व एसओजी टीम बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। शनिवार की रात पुलिस टीम ने खायरा नहर पुल के समीप सिंचाई विभाग के बने पुराने खंडहर में संदिग्ध लोगों को टोका तो उन्होंने पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुरीर अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, सर्विलांस प्रभारी सोनू कुमार आदि पर फायरिंग कर दी। घेराबंदी कर पुलिस ने रेहान पुत्र बादशाह, सोनू पुत्र महाराज सिंह मुरसान हाथरस, गौरव उर्फ आदित्य पुत्र करन सिंह निवासी ईशापुर जमुनापार और नवीन पुत्र सतीश शर्मा निवासी करनपुर टप्पल अलीगढ़ को पकड़ लिया, जबकि दो युवक भाग गये। मौके से पुलिस ने खंडहर से 45 सिलेंडर बरामद किए, जबकि इनके कब्जे तमंचा, कारतूस, पल्सर बाइक और सब्बल आदि बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि घटना में कुल छह लोग शामिल थे जिनमें दो की तलाश के लिये पुलिस टीमें में प्रभारी निरीक्षक सुरीर अशोक कुमार, यशपाल सिंह, रोहित मलिक आदि लगे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]