आर्थिक तंगी से परेशान मरीज को केएम ने दिया सहारा

 

 

गलत इलाज से टीवी के मरीज का बिगड़ा स्वास्थ्य, केएम के चिकित्सकों ने बचाई जान 

 

मथुरा। एक बार फिर केएम हॉस्पिटल आर्थिक तंगी से परेशान मरीजों के लिए संजीवनी दूत बना दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण टीवी एडं चेस्ट डिपार्टमेंट में देखने को मिला है। यहां ताराचंद नामक मरीज को सही इलाज न मिलने से बुरी तरह से स्वास्थ्य खराब हो गया था तथा पैसा का भी आभाव था जिसको टीवी एडं चेस्ट विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों ने नया जीवनदान दिया है।

 

गौरतलब हो कि संजय अपने पिता ताराचंद (55 वर्ष) को लेकर यहां केएम पहुंचा था, अन्य अस्पतालों में गलत टीटमेंट देने से उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, फेफड़ों में हवा अत्याधिक थी जिसके कारण छाती में भी हवा व सूजन आ गई थी।

क्षयरोग विभाग के हैड एवं प्रोफेसर डा. उरपेन्दर पाल सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनन वेदी, डा. गुंजन शर्मा, डा. लव गुप्ता ने बताया कि ताराचंद यहां गंभीर अवस्था में आया था, प्राइवेट अस्पतालों में सही इलाज न मिलने तथा गलत इलाज से फेफड़ों में इंफेक्शन आ गया था जिससे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। फेफड़ों में हवा होने से सूजन तथा छाती में हवा भी भर गई थी। केएम ने उच्चस्तरीय चिकित्सा मुहैय्या कराई है जिससे उसके स्वास्थ्य में प्रतिदिन सुधार देखने को मिल रहा है। संतोषजनक इलाज मिलने से वह खाना पीना खा रहा है, सांस लेने में कोई दिक्कत भी नहीं हो रही है।

ताराचंद के पुत्र संजय ने बताया कि केएम हास्पिटल में पहुंचने से पूर्व मेरे पिताजी को अन्य प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया था, यहां लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी मेरे पिता को आराम नहीं मिला। यहां आकर मात्र दवाईयों के खर्चों पर मेरे पिताजी का निःशुल्क इलाज हुआ है, मेरे लिए केएम किसी संजीवनी से कम नहीं है। मरीज के स्वस्थ्य होने पर केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, कुलपति डा. डीडी गुप्ता, एडिशनल मेडीकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, रजिस्टार पूरन सिंह ने डाक्टर टीम की प्रशंसा करते हुए बताया कि आर्थिक गरीब तबके के मरीजों के लिए केएम हास्पिटल फ्री चिकित्सा मुहैय्या कराने के लिए वचनवद्ध है। इस अवसर पर क्षय रोग विभाग के डा. सोमेश, डा. प्रखर तौमर, डा. निकिता मान, डा. रवि बैरवा आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]