पूर्व पालिका अध्यक्ष भाजपा के भीष्म पितामह बांके बिहारी माहेश्वरी का हुआ निधन

 

 

मथुरा। जनपद में भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बांके बिहारी माहेश्वरी का गुरुवार सांय स्वर्गवास हो गया। श्री माहेश्वरी का निधन पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है । उनके निधन की जानकारी मिलते ही मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित आवास पर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का उनको श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया है।

 

उनके पुत्र ललित माहेश्वरी के अनुसार बाबूजी पूर्ण रूप से स्वस्थ थे आज दोपहर उन्होंने भोजन भी किया था लेकिन अचानक सांय काल उनका स्वर्गवास हो गया। शुक्रवार सुबह 11:00 बजे उनका अंतिम संस्कार मोक्ष धाम शमशान स्थल पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बाबूजी श्री माहेश्वरी पूरे जीवन भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में लगे रहे। हालांकि कुछ साल से वह अस्वस्थ होने के कारण पार्टी संगठन को समय नहीं दे पा रहे थे।

 

स्व. बांके बिहारी माहेश्वरी के अभिन्न जोड़ीदार राधा किशन खंडेलवाल एड ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बाबूजी सदैव समाज के अंतिम पायदान पर खड़े रहने वाले व्यक्ति की मदद करने में विश्वास रखते थे । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई उनका बहुत सम्मान करते थे जब अटल जी मथुरा से चुनाव लड़े तब श्री महेश्वरी और मैं उनको साइकिल पर बैठाकर चुनाव प्रचार किया करते थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]