व्यापारी से लूट करने वाले आरोपित ने कराई नगदी बरामद

 

मथुरा। थाना बल्देव पुलिस आगरा के कपड़ा व्यापारी से की गयी लूट के मामले में प्रकाश में आये तीन शातिरों में से एक को अलीगढ़ जेल से पीसीआर पर लेकर आयी। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कंजौलीघाट पुल के समीप झाड़ियों से पांच हजार रुपये, बैग व तमंचा बरामद कर वापस जेल भेज दिया।

 

विदित रहे कि 20 दिसम्बर को बुंदू कटरा आगरा के पकड़ा व्यापारी जवाहरलाल दुकानदारों से तकादा करने आये थे। बलदेव से तकादा करने के बाद वह राया की ओर जा रहे थे, तभी राया- बलदेव रोड पर शराब ठेके के समीप से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की थी। करीब पचास हजार रुपये भरा बैग लूट ले गये थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौका मुआयना करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गये थे। थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेव नरेन्द्र यादव ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी, लोकल इंटेलीजेंस आदि के माध्यम से तीन युवक प्रकाश में आये थे। यह अलीगढ़ जेल में बंद हैं। इनमें से आरोपी युवक रॉकी उर्फ राकेश निवासी नगला अनी, मुरसान को उपनिरीक्षक प्रेमकिशोर सिंह मय हमराह पीसीआर मिलने पर बलदेव लेकर आये। पूछताछ के बाद उसकी निशांदेही पर उप निरीक्षक प्रेम किशोर सिंह ने कंजौली घाट पुल के समीप झाडियों से व्यापारी का काला बैग, पांच हजार, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया।

अलीगढ़ से रोकी उर्फ राकेश पुत्र अशोक जाट निवासी नगला अनी थाना मुरसान जिला हाथरस को रिमांड पर यहां लाकर उसकी निशां देही पर मंगलवार दोपहर कंजौली घाट पुल के पास झाडियों से खोजकर काले रंग का बैग बरामद कराया, जिसमें पांच हजार रुपए एवं एक अदद तमंचा 315बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त रोकी उर्फ राकेश उपरोक्त को पुनः जेल भेजा जा रहा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]