
शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े चार वाहन चोर, कटी हुई बाइक सहित छह मोटरसाईकिलें बरामद
मथुरा। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चार शातिर वाहन चोरों से पांच बाइकें तथा एक कटी हुई मोटर साइकिल बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सन्दीप कुमार चौकी प्रभारी बीएसए, उ0नि0 अमित कुमार मय हमराहीयान के देख रेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के चौकी क्षेत्र बीएसए में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मोहन पुत्र सेवाराम, मौहर सिह पत्र लाखन सिह, गोविन्दा ठाकुर पुत्र जयपाल सिह, कुशल उर्फ चबन्नी पुत्र भूरी सिह को जनकपुरी जाने वाले रास्ते पर पोखर के पास से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे से पुलिस ने पांच मोटरसाईकिल चोरी की तथा एक कटी हुयी मो0सा0 व इंजन संख्या अंकित है चैसिस नम्बर को ई-चालान एप पर डालकर देखा गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर अन्य होना पाया गया।