
सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिता हुआ आयोजन
मथुरा। मथुरा/सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर किशोरी रमण डिग्री कालेज ,मथुरा में मिशन शक्ति तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पोस्टर , लेखन , चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम मेंसहायक सम्भाग़ीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री प्रदीप कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज वर्मा श्रीमती नीलम, यात्री कर अधिकारी , डिग्री कालेज की प्राचार्य डॉ श्रीमती रागिनी अग्रवाल मिशन शक्ति टीम की। श्रीमती बबीता गौतम, डॉक्टर मनीषा , डॉक्टर निधि शर्मा , डॉक्टर आम्रपाली एवं कालेज के अन्य शिक्षिका महोदया व बच्चें उपस्थित रहें।