
बंदरों के झगड़े में झगड़े में भरभराकर गिरा कुछ ही पलों में मकान
कच्ची सड़क की घटना, बड़ा हादसा टला, बच्ची चोटिल
मथुरा । शहर के कच्ची सड़क इलाके में बंदरों की लड़ाई के बीच एक मकान भरभराकर कुछ ही पहल में जा गिरा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ हालांकि एक गाय स्कूटी सवार बाल-बाल बचे हैं जबकि एक बच्ची को मामूली चोट आई हैं। इस मकान के पलभर में गिरने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यहां रहने वाले लोगों ने घटना स्थल पर बताया कि इस मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान बंदरों के दो समूह आपस में लड़ने लगे इसी दौरान कमजोर मकान का एक बुरी तरह गिर पड़ा।घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार कच्ची सड़क शाहगंज दरवाजा पर हरदयाल शर्मा का मकान है। इसमें दरार आने के कारण इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा था। मजदूर काम कर रहे थे इसी बीच बंदरों का विवाद हुआ और मकान धराशाही हो गया। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ। उस समय मकान में कोई नहीं था। मकान में निर्माण कार्य चलने के चलते मकान स्वामी हरदयाल और उनका परिवार पिछले 1 महीने से मकान खाली कर किराए के मकान में रह रहे थे। मकान गिरने के समय वहां से स्कूल जा रही एक बच्ची मामूली रूप से चुटैल हो गई। जिसे प्राथमिक
उपचार देकर घर भेज दिया गया। मकान के ढहने का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि मकान के नीचे से एक आदमी पैदल और एक स्कूटी सवार व्यक्ति निकलता है कि तभी अचानक मकान गिर जाता है। मकान के गिरते ही वहां से निकल रहे लोगों में भगदड़ मच गई।
अचानक से भरभराकर मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। मौके पर पहुंचे लोग सड़क और गली में गिरे मलबे में कोई दवा न हो इसकी तलाश करने लगे। लेकिन जब उनको जानकारी हुई कि कोई भी हादसे का शिकार नहीं हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।