
बृज के गुरुद्वारों में हर्षोल्लास से मना प्रकाश पर्व
मथुरा । सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाश पर्व नगर के गुरुद्वारों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी (नगर कीर्तन) के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम दिन भर चले। रात्रि बेला में विद्युतीय प्रकाश से सुसज्जित गुरुद्वारों में साद संगत ने “जो बोले सो निहाल, सतश्रीअकाल” के जयघोष के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गयी। साद संगत ने समाज में ऐकता का संदेश देते हुए गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। बुधवार को नगर के गुरुद्वारों में गुरु गोविन्द सिंह के जीवनकाल के उन प्रसंगों को शबद कीर्तन के माध्यम से सुना गया जो उन्होंने समाज के उद्धार के लिये किये।होलीगेट स्थित एतिहासिक गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब में सोमवार को तीन दिवसीय पाठ रखा गया, जिसका समापन बुधवार को हुआ। वहीं धौलीप्याऊ स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार से प्रातः बेला में नगर कीर्तन निकाला गया। जो होलीगेट स्थित गुरुद्वारे पर सम्पन्न हुआ। नगर कीर्तन का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया।
गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब के सेवादार सरदार ए एस भाटिया ने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनायाजाता है। गुरु गोविन्द सिंह वेही गुरुग्रन्थ साहिब को पूर्ण किया था। गुरुद्वारा राधानगर में प्रातः शबद कीर्तन के उपरान्त लंगर प्रसाद स्टाल लगायी गयी। गुरुद्वारा प्रधान रघुवीर सिंह ओबेराय ने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाश पर्व राधानगर गुरुद्वारे में 21 जनवरी रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रातः बेला में विशाल नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो
नगर भ्रमण के उपरान्त राधानगर गुरुद्वारा पर सम्पन्न होगा। इस अवसर पर हरविन्दर सिंह, बक्शीश सिंह, राजेन्द्र सिंह होरा, महेन्द्र सिंह, रिंकू, सतनाम सिंह, सुखचैन सिंह, गुरुमेल सिंह, नानक सिंह, हरजीत सिंह चावला, त्रिलोचन सिंह, रनवीर सिंह, बलवंत कौर, गुरुप्रीत कौर, अमृत कौर, बबली, जस्सी, जसवीर कौर, रानी चावला, चंचल, पिंकी, हेमा गंगवानी, राजकौर, रंजीता कौर, हरचरन कौर, जसप्रीत कौर, अमनदीप सिंह, मन्जीत सिंह, राजेन्द्र सिंह चावला, ज्ञानी महेन्द्र सिंह खालसा, गुरुमुखदास गंगावानी, त्रिलोकी नाथ गंगवानी मीडिया प्रभारी बलविन्दर सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में साद संगत उपस्थित रही।