
वृंदावन में एडीजी ने किया पर्यटक थाने का उद्घाटन
मथुरा।कान्हा की नगरी में किसी भी श्रद्वालुओं को अब सुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर में जनपद के पहले पर्यटन थाने का संचालन आज से शुरू हो गया है। फिलहाल परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्किंग के भवन में अस्थाई तौर पर संचालित होगा। जिले भर में तैनात पर्यटन पुलिस की कंट्रोलिंग इसी थाने से होगी। पर्यटकों से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई और निदान इसी थाने से होगा। वृंदावन में आज एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पर्यटन थाने का पीटा काटकर शुभारंभ किया। उनके साथ आईजी दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे मौजूद रहे। बांके बिहारी मंदिर के समीप परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्किंग स्थल की बिल्डिंग में पर्यटन थाने की शुभारभ अवसर पर एडीजी ने कहा कि पर्यटन थाना स्थापना के लिए 2021 में अनुमोदन मिला। इसकी स्थापना के लिए तभी से प्रयास जारी थे जिसमें आज सफलता मिली है। थाने की स्थापना से पर्यटकों के सामने आने वाली समस्याओं का निदान होगा। पर्यटकों की शिकायतें अब सीथे पर्यटन थाने में ही दर्ज होंगी। जल्द ही जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर पर्यटक चौकी स्थापित की जाएंगी। गोवर्धन, बरसाना, बलदेव, गोकुल और
महावन में पहले चरण में चौकी स्थापितहोंगी। आईजी दीपक कुमार ने बताया कि एक साल के अंदर पर्यटकों की सुविधा के लिए चार अंको का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे जिले में कहीं भी पर्यटक को असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर से सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर एसपी सिटी, सभी सर्किल के सीओ, इंस्पेक्टर और पुलिस बल मौजूद रहा। पिछले एक दशक से अधिक समय से पर्यटन थाने के लिए जमीन तलाशी जा रही थी।
वृंदावन में पहले अद्धा पुलिस चौकी के पास, सीआरपीएफ कैंप के सामने और उसके बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने जमीन प्रस्तावित की गई। डेढ़ वर्ष पहले निगर निगम द्वारा दारुक पार्किंग के पास तीन एकड़ जमीन दी गई है। यह प्रस्ताव नगर निगम की बोर्ड बैठक में
पास हो चुका है। शासन ने थाने के प्रशासनिक भवन के लिए 4.64 करोड़ 55 हजार रुपये का बजट जारी किया है। वहीं, आवासीय भवन के लिए 2.72 करोड़ 41 हजार रुपये का बजट बतौर पहली किस्त जारी किया है। जिला स्तर से थाने के प्रशासनिक भवन के लिए 9.29 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया था। वहीं, आवासीय भवनों के लिए 10.89 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। अब तक देश विदेश के पर्यटकों के साथ जिले में कोई अपराध होता है तो घटनास्थल संबंधित जिले में मुकदमा दर्ज किया जाता है। पर्यटन थाना खुलने के बाद इस व्यवस्था में बदलाव हो जाएगा। जिले में कहीं भी किसी भी विदेशी
से पर्यटक से अपराध होगा तो उसके संबंध में पर्यटन थाने में ही मुकदमा दर्ज होगा। पर्यटन थाने में तैनाती के संबंध अधिकारी-कर्मचारियों का नियतन भी जारी हो गया है। इस थाने में एक इंस्पेक्टर, 12 एसआई, तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर, 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (आउटसोर्सिंग से) से तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार चूंकि मथुरा- वृंदावन में विभिन्न देशों के पर्यटक आते हैं। ऐसे में इस थाने में ऐसे पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिनको अंग्रेजी के अलावा विभिन्न प्रदेशों की स्थानीय भाषाओं व विदेशी भाषाओं की भी जानकारी हो।
इस अवसर नगर आयुक्त शशांक चौधरी के अलावा नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।