
उत्तराखंड के सीएम ने किये मां बगुला मुंखी के दर्शन
मथुरा । दो दिसवीय दौरे पर मथुरा आये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दूसरे दिन पुराना बस स्टैण्ड स्थित मां बगुला मुंखी के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। सेवायत अवध किशोर चतुर्वेदी लब्बू पण्डा ने पूजन कराया। सेवायत वीरेंद्र कुमार चतुद्रेदी बीरू पण्डा ने चुनरी ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी के साथ भाजपा नेता श्याम सिंघल, चिंताहरण चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, संदीप माथुर ,मृदुल चतुर्वेदी, विक्रांत शर्मा , शंकर अग्रवाल गुरू कृपा आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गोवर्धन में दानघाटी मंदिर पर दुग्धाभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे हल् द्वानी निवासी श्याम अग्रवाल ने बताया कि श्रीधामी वात्सल्य ग्राम पहुंचकर दीदी मां ऋत्मभरा के यहां आयोजित षष्ठी पूर्ति महोत्सव में भाग लेंगे। मंदिर के पुजारी राधाबाङ्गभ ने उन्होंने पूजा अर्चना कराई।